🚩🪴यीशु मसीह🪴🚩 त्रासदी में परमेश्वर कहाँ है? क्या आपने कभी पूछा है, “परमेश्वर, आप कहाँ हैं?” वास्तव में, आप किस चीज के लिए परमेश्वर पर भरोसा कर सकते हैं? By वनिता कासनियां पंजाब द्वारा लेख हम किस हद तक परमेश्वर पर यह भरोसा कर सकते हैं कि वह हमारी मदद करेगा? क्या वह वास्तव में वो है जिसपर हम भरोसा कर सकते हैं…संकट के समय के साथ साथ, शांति के समय में भी? परमेश्वर कौन है? परमेश्वर इस ब्रह्मांड का रचयिता है, और वह चाहता है कि हम उसे जाने। इसीलिए हम सब यहाँ हैं। यह उसकी इच्छा है कि हम उस पर भरोसा करें और उसकी शक्ति, प्रेम, न्याय, पवित्रता, और अनुकम्पा का अनुभव करें। अतः वह उन सभी से, जो इच्छुक हैं, कहता है, “मेरे पास आओ”। हमारे विपरीत, परमेश्वर जानता है कि कल, अगले सप्ताह, अगले महीने, अगले साल, अगले दशक में क्या होगा। वह कहता है, “मैं ही परमेश्वर हूं और मेरे तुल्य कोई भी नहीं है। मैं आदिकाल से ही अंत की बातें बताता आया हूं।” 1 वह जानता है कि संसार में क्या होगा। और उससे अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि वह जानता है कि आपके जीवन में क्या घटनेवाला है, और यदि आपने उसे अपने जीवन में सम्मिलित करने...